*भारतीय भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष श्री सहदेव यादव ने रेनबो में होने जा रही राष्ट्रीय स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का किया निरीक्षण।

0
Events
खेलो इंडिया वेटलिफ्टिंग रेजिडेंशियल अकैडमी रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवॉं भारतीय वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के प्रेजिडेंट श्री सहदेव यादव का प्रधानाचार्य डॉ0 छवि कश्यप व हिमाचल प्रदेश वेटलिफ्टिंग के प्रेजिडेंट श्री प्रदीप शर्मा ने भव्य स्वागत किया। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ 0 छवि कश्यप ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बताया कि भारत में भारोत्तोलन वीमेन नेशनल रेन्किंग लीग का आयोजन पहली बार होने जा रहा है जिसकी मेजबानी रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवाँ कर रहा है। इस राष्ट्रीय स्तरीय खेलो इंडिया वूमेन वेटलिफ्टिंग लीग का आयोजन 14 जून 2022 से 22 जून 2022 तक खेलो इंडिया रेजिडेंशियल अकैडमी में किया जाएगा। जिसमें यूथ ,जूनियर व सीनियर वर्ग के महिला भारोत्तोलक इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिसमें यूथ ,जूनियर व सीनियर वर्ग के रास्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रिय के 450 खिलाड़ी व 42 टेक्निकल ऑफिशिअल भाग लेंगें । इस प्रतियोगिता मे मुख्य आकर्षण का केन्द्र मीरा बाई चानू व विशव चेम्पियन हर्षिता गरुड होंगी । श्री सहदेव यादव ने इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में तमाम कार्यक्रम की जानकारी ली और और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।